रामपुर : झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर में मंगलवार की सुबह हुई बारिश से बचने को छाता लगाकर जाता राहगीर।

रामपुर,अमृत विचार। सोमवार रात से लेकर मंगवाल सुबह तक हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि जगह-जगह बारिश का पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। 

पिछले कई दिन से उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था। लोगों को पंखे कूलर में भी चैन नहीं मिल रहा था। आसमान में बादल छाए  थे,लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। सोमवार रात को गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। जोकि मंगलवार सुबह तक होती रही। जिससे जगह-जगह सड़कों पर पानी भर जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी आई। हालांकि गर्मी से कुछ हद तक लोगों को राहत मिल गई है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: जयाप्रदा के केमरी आचार संहिता उल्लंघन मामले में बहस पूरी, 11 जुलाई को आ सकता है फैसला

संबंधित समाचार