नोएडा में नकली आयुर्वेदिक दवा बनाने के दो आरोपी गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। नोएडा में नकली आयुर्वेदिक दवा बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। फेज-वन थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि एक कंपनी के मालिक की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अनीस अहमद और मोहम्मद शमी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार कंपनी के मालिक अजीजुल हसन ने शिकायत में कहा कि उनकी कंपनी का पूर्व कर्मचारी अहमद सेक्टर-10 स्थित एक कारखाने में उनके उत्पाद से मिलती-जुलती दवा बनाकर बेच रहा है। भड़ाना ने बताया कि पुलिस तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.पी. सुशील, डॉ. कुंदन लाल कुंडिया ने मंगलवार को अहमद के कारखाने पर छापेमारी की। उन्होंने कहा, ‘‘जांच में पाया गया कि आरोपी अहमद, हसन की कंपनी के नाम से मिलती-जुलती नकली दवा बना रहा है। मौके से रैपर, हॉलमार्क, पैकेजिंग सामग्री आदि बरामद की गयीं।’’ उन्होंने बताया कि अहमद और शमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ में हत्या के दो दोषियों को उम्रकैद की सजा

संबंधित समाचार