रुद्रपुर: उत्तराखंड डांस स्पोर्ट्स की टीम ने चेन्नई में जीते आठ पदक
रुद्रपुर, अमृत विचार। चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड डांस स्पोर्ट्स की टीम ने 9 पदक जीते हैं। इसमें दो स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। टीम में 11 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता 28 से 30 जून तक आयोजित हुई।
गुरुवार को चेन्नई से लौटने के बाद डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव सन्नी पाल ने बताया कि सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में संध्या और जसप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक, यशस्वी श्रीवास्तव ने रजत पदक जीता। जबकि जूनियर वर्ग में स्नेहिल अरोड़ा और रूप गांधी ने रजत पदक, हर्षिता पनेरू ने कांस्य पदक पदक जीता। इसी तरह सब-जूनियर वर्ग में प्राची पटेल और हिमानी मेहता ने कांस्य पदक जीत कर अपने शहर और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
उन्होंने बताया कि चेन्नई में हुई राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में पीटीसी पंजाबी के शो डांस पंजाबी डांस के जज गगन बेदी और राष्ट्रीय कोच विनोद शंकर जज रहे। इसमें लगभग 1500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में भी उत्तराखंड की टीम दो बार राष्ट्रीय डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर पदक जीत चुकी है।
