Etawah: पुलिस कस्टडी से फरार 10 हजार रुपये का इनामिया गिरफ्तार; दिल्ली भागने की फिराक में था
इटावा, अमृत विचार। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कचहरी परिसर से पेशी के दौरान फरार अभियुक्त को पुलिस ने 48 घंटो में गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को कचहरी हवालात से पेशी पर आए बंदी अजय उर्फ बड़े निवासी भरथना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। यह बंदी चोरी के मामले में पुलिस कस्टडी में पेशी पर आया था। एसएसपी संजय कुमार ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले कांस्टेबल विजय कुमार को सस्पेंड कर दिया।
फरार बंदी की तलाश में पुलिस टीमों का गठन करते हुए गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस टीम ने फरार अभियुक्त को उस समय धर दबोचा जब वह दिल्ली भागने की फिराक में था। एसएसपी संजय कुमार ने फरार अभियुक्त को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले दो कांस्टेबल रामनरेश और अमित खोखर सहित एसआई सराफत बेग को पुरस्कृत किया।
