Fatehpur: पसंद का गाना नहीं बजा तो शादी में जमकर चले लात-घूंसे और डंडे, टोल प्लाजा पर लगा जाम, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। बारात में गए बाराती अगवानी के दौरान डांस करने को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद के बाद बरातियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जमकर लाठी डंडे चले। लात से एक दूसरे को मारने पीटने लगे। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

ललौली थाना क्षेत्र के जिन्दपुर टोल प्लाजा के पास एक गेस्ट हाउस में पास के गांव से बारात गई हुई थी। बारात में अगवानी के दौरान नाचने को लेकर बारातियों के बीच आपस में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर बारातियों के बीच दो गुटों में जमकर लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। टोल प्लाजा के पास मारपीट होने से काफी देर तक गाड़ियों का जाम भी लग गया। 

इस बीच किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। बारातियों के बीच शुरू हुई मारपीट के बाद लड़की पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और मारपीट करने वाले लोगों को अलग करते हुए मामले को शान्त कराया।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बाराती आपस में मारपीट कर रहे हैं। बारात में गए एक युवक भोले ने बताया कि अगवानी के दौरान डीजे में मनपसंद गाने पर डांस को लेकर आपस में मारपीट शुरू कर हो गई। दो लोगों को चोट आई है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि जिन्दपुर टोल प्लाजा के पास एक गेस्ट हाउस में बारातियों के बीच मारपीट की सूचना पर चौकी प्रभारी बहुआ मौके पर गए थे लेकिन किसी ने कोई तहरीर नहीं दिया। मारपीट करने वाले लोग मौके से भाग गए थे। मारपीट का वायरल वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर आगे की कार्रवाई होगी। मारपीट का यह वीडियो बुधवार की रात का बताया जा रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें- Etawah: पुलिस कस्टडी से फरार 10 हजार रुपये का इनामिया गिरफ्तार; दिल्ली भागने की फिराक में था

संबंधित समाचार