नर्स ट्रांसफर मामला: विधायक जी का पत्र निकला फर्जी, इस तरह हुआ खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक नर्स का ट्रांसफर कर दिया गया था। यह ट्रांसफर एक विधायक के पत्र पर हुआ था। जिस पत्र पर नर्स का ट्रांसफर हुआ था, वह पत्र ही फर्जी निकला है। इस बात का खुलासा खुद विधायक ने किया है।

दरअसल, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग संवर्ग में हुये ट्रांसफर को लेकर राजकीय नर्सेस संघ ने बुधवार को गड़बड़ी का आरोप लगाया था। साथ ही इसे निरस्त करने की मांग की थी। इसके अलावा सीतापुर में तैनात स्टाफ नर्स रेखा अवस्थी का स्थानान्तरण हरदोई होने में जिस पत्र को आधार बनाया गया था। उस पत्र पर भी सवाल उठाया था। जिसके बाद आज यानी 4 जुलाई को हरदोई के बिलग्राम मल्लावां विधायक आशीष कुमार सिंह ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि मेरे फर्जी हस्ताक्षर वाले पत्र से स्टाफ नर्स रेखा अवस्थी का स्थानान्तरण कर दिया गया था। जिसको निरस्त करने का कष्ट करें।

15 (7)

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: पेपर लीक पर भड़के सपा छात्रसभा कार्यकर्ताओं ने जलाया विधायक बेदीराम का पुतला

संबंधित समाचार