Farrukhabad News: ठगों ने सांसद मुकेश राजपूत का बनाया फर्जी अकाउंट...फोटो लगाकर लोगों से ठगी का किया प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सांसद ने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट कर लोगों से झांसे में ना आने की अपील की

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। साइबर ठगों ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को अपना निशाना बनाया। ठगों ने उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया। इसके बाद उनके परिचित लोगों को मैसेज कर ठगी का प्रयास किया। जब सांसद मुकेश राजपूत को यह मामला पता चला तो उन्होंने आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट शेयर कर लोगों को सचेत रहने के लिए आगाह किया।

सांसद मुकेश राजपूत ने गुरुवार देर रात आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट की। जिसमें सांसद ने बताया कि आप सभी को अवगत कराना है कि किसी अपरिचित ने उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। जो कि लोगों से संदेश के माध्यम से रुपए की मांग कर रहा है।लोगों से किसी प्रकार के झांसे में आकर लेनदेन नहीं करने की अपील की गई। सोशल मीडिया पर पोस्ट आने के बाद जमकर वायरल हो रही है। 

सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि मामले की शिकायत अधिकारियों से कर दी गई है। विधिक कार्रवाई भी करवाई जा रही है। जनता से भी किसी प्रकार का लेनदेन नहीं करने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Murder: दिनदहाड़े स्टैंड संचालक की गोली मारकर नृशंस हत्या...उस्मानपुर पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर वारदात

 

संबंधित समाचार