Kanpur: चौकी इंचार्ज हटाया गया, सांगा का संग्राम खत्म...आज पुलिस कार्यालय घेरने का किया था ऐलान, कार्यक्रम स्थगित, जानें- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने चौकी इंचार्ज पर मारपीट और रुपये मांगने का लगाया था आरोप

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा का पुलिस कार्यालय का घेराव करने के ऐलान के बाद कमिश्नरेट पुलिस को झुकना पड़ गया। शुक्रवार देर शाम डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने विवाद में आए मंगलपुर चौकी इंचार्ज को हटा दिया है। उन्हें ग्वालटोली थाने में संबद्ध किया गया है। उनके स्थान पर उपनिरीक्षक सेंकी गुप्ता को मंगलपुर चौकी का प्रभार सौंपा गया है। इसके बाद सांगा ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। 

बुधवार को हत्या के प्रयास के वांछित इनामिया शिवा निवासी घारमखेड़ा की गिरफ्तारी के बाद उसे छुड़ाने के लिए बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे। पुलिस पर कई आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था। लेकिन शिवा को थाने की जीडी में दाखिल होने के बाद पुलिस ने छोड़ने से इन्कार कर दिया था। गुरुवार को पुलिस ने शिवा और एक अन्य वांछित चंद्रशेखर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था।

विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट पर तानाशाही का आरोप लगाकर बेवजह निर्दोषों पर कार्रवाई का आरोप लगाकर शनिवार को पुलिस कार्यालय का घेराव करने के लिए कहा था। इसके बाद शुक्रवार देर शाम डीसीपी सेंट्रल ने चौकी इंचार्ज मंगलपुर को हटाकर थाने में संबद्ध कर दिया। जिसके बाद विधायक ने कार्यक्रम स्थगित कर दिया। विधायक ने जारी वीडियो में बताया कि उनकी मांगें मान ली गई हैं। प्रकरण का संज्ञान मुख्यमंत्री कार्यालय और शासन ने लिया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: एक वर्ष पूर्व बेटे ने की थी आत्महत्या, अब सुसाइड नोट लिखकर पिता ने भी दी जान, लिखा- मेरी मौत का जिम्मेदार…पढ़ें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार