लखनऊ: कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए Jubilee कॉलेज बना केंद्र, 20 जुलाई को होगा आयोजन
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी बोर्ड सत्र 2024 हाईस्कूल इंप्रूवमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। केंद्र पर परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई को दो पाली में किया जाएगा। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को व्यक्तिगत रूप से सूचित करने के भी निर्देश दिए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे। परीक्षाएं 20 जुलाई शनिवार को परीक्षा केंद्र सिटी स्टेशन के सामने राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में आयोजित की जायेगी।
डीआईओएस ने बताया कि हाईस्कूल इंप्रूवमेंट परीक्षा प्रात: पाली में 8.00 से 11.15 बजे तक होगी। जबकि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 20 जुलाई को सायं पाली में 2 से 5:15 तक होगी। ऐसे में सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 20 मिनट पहले पहुंचने के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी की उपचुनाव को लेकर बैठक संपन्न, सांसद अवधेश प्रसाद बोले-जीतेंगे सभी सीटें
