Kanpur: युवती ने फांसी लगाकर दी जान, दो दिन पहले धूमधाम से मनाया था जन्मदिन, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में आरओ प्लांट संचालिका युवती ने जन्मदिन के दो दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। उसने अपना 22वां जन्मदिन मनाया था। जिसके चलते परिवार व रिश्तेदार घर पर ही थे। दोपहर में पिता खाना खाने के लिए बुलाने ऊपर कमरे में गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने पर बेटी को दुपट्टे के सहारे लटकता देख चीख निकल गई। दरवाजा तोड़कर नीचे उतारा तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। पुलिस ने मामले की जांच की। 

दबौली निवासी संतोष कुमार अवस्थी ने पुलिस को बताया कि परिवार में पत्नी रेनू और 22 वर्षीय बेटी नंदनी है। बड़ी बेटी पारुल की शादी हो चुकी है। बताया घर में आरओ प्लांट लगा है, जिसका पूरा काम नंदनी ही संभालती थी। नंदनी का 5 जुलाई को जन्मदिन था, जिसे धूमधाम से मनाया गया था। रिश्तेदार भी आए हुए थे। रविवार दोपहर करीब एक बजे सभी लोग नीचे थे, जबकि बेटी ऊपर के कमरे में थी। 

दोपहर में वह खाना खाने के लिए बुलाने ऊपर गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था,आवाज न आने पर खिड़की से झांक कर देखा तो बेटी पंखे के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटक रही थी। इस पर रिश्तेदारों संग दरवाजा तोड़कर नीचे उतारा तो मौत हो चुकी थी। इस संबंध में चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने किसी तरह के विवाद की बात नहीं बताई है। कुछ महीनों से सिर दर्द से परेशान होने की बात बताई है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शिवनारायण टंडन सेतु के नीचे फिर धंस गया डॉट नाला, यातायात हुआ बाधित, लोगों ने जताई इस बात की आशंका...

संबंधित समाचार