राहुल गांधी जवाब दो, आप किस धर्म के हो स्पष्ट करो? दौरे से पहले रायबरेली में लगे विवादित पोस्टर
रायबरेली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली आ रहे है। उनके दौरे के को लेकर शहर में कई स्थानों पर विवादित पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है, ''राहुल गांधी जवाब दो', ''आप किस धर्म के हो स्पष्ट करो?'' विवादित पोस्टर को लेकर कांग्रेस कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।
दरसअल राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हिंदूओं लेकर एक बयान दिया था जिस भाजपा ने कड़ा विरोध जताया था। राहुल के इस बायन के विरोध में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौराहा सहित अन्य चौराहा के पास जिस रास्ते से राहुल गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे उन सभी रास्तों पर यह विवादित पोस्टर लगाया गया है।
पोस्टर में लिखा है राहुल गांधी जवाब दो आपको अपना अमूल्य मत देने वाला रायबरेली का हिंदू मतदाता क्या हिंसक है। आप किस धर्म के हो स्पष्ट करो। आप हिंदू धर्म को मानते हो या नहीं, रायबरेली का हिंदू मतदाता आपको भविष्य में वोट क्या गाली खाने के लिए देगा। इन विवादित शब्दों के साथ संसद भवन में राहुल गांधी की बोलते हुए तस्वीर भी इस पोस्टर पर लगाई गई है। पार्टी जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि यह ओछी मानसिकता वाले लोगों की करतूत है।
यह भी पढ़ें:-हाथरस भगदड़: SIT ने शासन को सौंपी रिपोर्ट, हादसे में 121 लोगों की हुई थी मौत
