पीलीभीत: पूरनपुर की 35 हजार आबादी प्रभावित, कलीनगर के बाढ़ प्रभावित इलाकों से रेस्क्यू किए 1200 लोग
पीलीभीत, अमृत विचार। लगातार हो रही बारिश से कलीनगर और पूरनपुर तहसील में हालात काफी खराब है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से दोनों तहसीलों में 20 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। पुलिस प्रशासन और एसपी की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी हैं।

जिला प्रशासन के मुताबिक पूरनपुर तहसील के गांवों की करीब 35 हजार आबादी बाढ़ से प्रभवित हुई है। बचाव कार्य में जुटी टीमों द्वारा करीब 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। यहां सोमवार सुबह चार बजे से ही एनडीआरफ की टीम बचाव कर में जुटी हुई है। इसके अलावा कलीनगर तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाको में पुलिस, प्रशासन और एसएसबी की टीमों ने बाढ़ में फंसे करीब 1200 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। करीब 50 परिवारों ने डैम की शरण ली।

एसडीएम आशुतोष गुप्ता, सीओ आलोक कुमार ने टीम के साथ बाढ़ प्रभवित इलाकों का जायजा लिया। यहां बाढ़ पीड़ितों को खाने के पैकेट वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाएं भी बांटी गई। डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि आपदा प्रबंधन की एक और टीम मांगी गई है।
