पीलीभीत: पूरनपुर की 35 हजार आबादी प्रभावित, कलीनगर के बाढ़ प्रभावित इलाकों से रेस्क्यू किए 1200 लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। लगातार हो रही बारिश से कलीनगर और पूरनपुर तहसील में हालात काफी खराब है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से दोनों तहसीलों में 20 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। पुलिस प्रशासन और एसपी की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी हैं।

WhatsApp Image 2024-07-08 at 21.10.08_5da82443

जिला प्रशासन के मुताबिक पूरनपुर तहसील के गांवों की करीब 35 हजार आबादी बाढ़ से प्रभवित हुई है। बचाव कार्य में जुटी टीमों द्वारा करीब 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। यहां सोमवार सुबह चार बजे से ही एनडीआरफ की टीम बचाव कर में जुटी हुई है। इसके अलावा कलीनगर तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाको में पुलिस, प्रशासन और एसएसबी की टीमों ने  बाढ़ में फंसे करीब 1200 लोगों को सुर​क्षित स्थान पर पहुंचाया। करीब 50 परिवारों ने डैम की शरण ली।

WhatsApp Image 2024-07-08 at 21.10.08_5419d5e4

एसडीएम आशुतोष गुप्ता, सीओ आलोक कुमार ने टीम के साथ बाढ़ प्रभवित इलाकों का जायजा लिया। यहां बाढ़ पीड़ितों को खाने के पैकेट वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाएं भी बांटी गई। डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि आपदा प्रबंधन की एक और टीम मांगी गई है।

संबंधित समाचार