बहराइच: परिजनों ने शिक्षक का शव रखकर किया प्रदर्शन, एएसपी सिटी ने दिया आश्वासन
कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जनपद के कैसरगंज क्षेत्र निवासी शिक्षक की हत्या के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने परिजनों के मिलकर लखनऊ-बहराइच मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दी। इस दौरान भीड़ ने पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। एएसपी सिटी के आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गए।


कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम कोनारी निवासी श्याम सिंह की नृशंस हत्या के बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर लौट रहे परिजनों ने कैसरगंज थाने के निकट नेशनल हाईवे पर शव रखकर सड़क जाम कर दी। उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

सभी ने हत्याकांड का खुलासा किए जाने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग उठाई। इसके अलावा परिवार को सुरक्षा प्रदान करने और लाइसेंस देने की मांग भी की गई। वहां पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा ने परिजनों को समझाया तथा 24 घंटे में घटना का खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर चले गए।
ये भी पढ़ें -श्रावस्ती: मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लगाया पौधा, बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जाना हाल
