लखनऊ : वाहन की टक्कर से पान दुकानदार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत भागा, आलमाबाग का निवासी था, बीबीडी क्षेत्र में हादसा

 लखनऊ, अमृत विचार। बीबीडी क्षेत्र में सोमवार रात पान दुकानदार की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह पत्नी को मायके छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। हादसे से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह के मुताबिक, आलमबाग के मवैया निवासी रवि कुमार सिंह (35) घर के पास पान की दुकान चलाते थे। छोटे भाई भानू ने बताया सोमवार सुबह रवि अपनी पत्नी मनीषा के साथ बाइक से बहराइच ससुराल जा रहे थे। पत्नी मायके में ही रुक गई। शाम को वह घर वापस आते समय रात करीब 11:30 बजे बीबीडी क्षेत्र में ब्रेक पॉइंट ढाबा इंदिरा नहर के पास पहुंचे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह सिर के बल जा गिरे।

हेलमेट नहीं पहने होने से सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तलाशी में उनके पास से मिले मोबाइल से परिजन को हादसे की जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने बताया मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। कहा प्रार्थना-पत्र मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़े:- लखनऊ: सेवानिवृत्त आईएएस की पत्नी ने सौतेले बेटे पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, एफआईआर दर्ज

संबंधित समाचार