Auraiya News: करंट की चपेट में आकर युवक की मौत...मृतक की भतीजी की आज थी शादी, मातम में बदली खुशियां

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

औरैया, अमृत विचार। बेला थानाक्षेत्र के याकूबपुर गांव में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

याकूबपुर गांव निवासी शिवकुमार दोहरे पुत्र सरजू प्रसाद दोहरे (35) की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के भाई भगवान दास ने बताया कि तीन भाइयों में शिवकुमार सबसे छोटा था। गुरुवार को उनकी बेटी और मृतक की भतीजी की बारात फफूंद से आनी थी। युवक की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक की दो बेटी लक्ष्मी, गोपी और एक बेटा पीयूष है। जबकि पत्नी सुमन पांच माह की गर्भवती है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur में BJP पार्षद ने किया अनोखा प्रदर्शन...जलकल अफसरों की घी-गुड़ से पूजा, उतारी आरती, अधिकारी कुर्सी छोड़कर भागे

संबंधित समाचार