नैनीताल: सूखाताल झील बनेगी पर्यटन हब, कुमाऊं आयुक्त ने लिया जायजा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीझील का कैचमेंट माना जाने वाला सूखाताल जल्द पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। जिला विकास प्राधिकरण ने इसको लेकर दोबारा कवायद शुरू कर दी है। झील को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। करीब 29 करोड़ से झील का पुनर्जीवन व सुंदरीकरण कार्य किया जाना है, जिसको लेकर गुरुवार को कुमाऊ आयुक्त दीपक रावत ने झील का निरीक्षण कर जानकारी एकत्र की तथा झील के किनारे पौधरोपण किया। 

प्रबंधक निदेशक केएमवीएन डॉ.संदीप तिवारी ने बताया कि उनकी ओर से सूखाताल के सौंदर्यीकरण के विकास कार्य किए जा रहे हैं। कहा कि इस ताल को पांच नाले रिचार्ज करते हैं। उनके द्वारा ताल के सौंदर्यीकरण कार्यों में ताल का समतलीकरण, साफ-सफाई, सिटिंग अरेंजमेंट, लाइटिंग, पाथ-वे, बुडिंग कार्य और इसके निकट बनी बहुमंजिला पार्किंग बिल्डिंग के नीचे 9 दुकानों व लिफ्ट का कार्य भी किया जाना है, इसके अतिरिक्त सूखाताल में पर्यटकों के लिए बोटिंग, कैस्केड जैसी गतिविधियां भी प्रदान की जाएंगी। 

आयुक्त ने कहा कि सूखाताल के सौंदर्यीकरण का कार्य शीघ्र कर लिया जाए और सौंदर्यीकरण का कार्य उच्च गुणवत्ता युक्त हो। इस दौरान मामला सामने आया कि एक नाले में प्राकृतिक स्रोत के जल के साथ सीवर का जल भी ताल में आ रहा है, जिसकी यथाशीघ्र उचित व्यवस्था करने के लिए कुमाऊं आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा ताल का पानी स्वच्छ और साफ होना चाहिए, इसमें बरती गई लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, सभी संबंधित अधिकारी जिम्मेदारी से काम करें।

पालिका कर्मचारियों को बरसाती और छतरियां दीं   
मानसून शुरू होते ही पालिका के सफाई कर्मचारियों को अक्सर बारिश में भीगते हुए कार्य करना पड़ता है जिसको लेकर मां नयना देवी व्यापार मंडल कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आया है।

व्यापार मंडल द्वारा गुरुवार को नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को बारिश से बचाव के लिए 100 बरसाती व 50 छतरियां वितरित की गई। व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि बारिश के मद्देनजर सफाई कर्मी और अन्य कर्मी अपना कार्य करते रहें इस उद्देश्य से व्यापार मंडल ने बारिश से बचने के लिए उनको बरसाती व छाताओं का वितरण किया। इस दौरान ईओ पूजा चंद्रा, विकास जयसवाल, तरुण कांडपाल, शिव शंकर मजूमदार, अमरप्रीत सिंह, सुमित खन्ना, कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी, टीएसी सुनील खोलिया,टीआई हिमांशु चंद्रा आदि मौजूद रहे। 


घोड़ा स्टैंड पर गंदगी पाए जाने पर किया चालान 
गर में गंदगी करने वालों पर एक फिर से पालिका का डंडा चलने लगा है, जिसके तहत पालिका की टीम हर रोज गंदगी व अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। वहीं ईओ पूजा चंद्रा के निर्देश पर गुरुवार को पालिका की टीम ने नगर के घोड़ा स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों में गंदगी करते हुए पाए जाने पर दुकानदारों व अन्य लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर 10 हजार रुपये का राजस्व वसूल किया। इस दौरान कमल कटियार, शनि, रवि कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार