बरेली: गैरहाजिर टीएसआई समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

बरेली, अमृत विचार। बिना बताए लंबे समय तक ड्यूटी से गायब रहने वाले टीएसआई वीरपाल सिंह समेत 10 पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। उन्होंने सभी की विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

किला थाने में तैनात सिपाही प्रियोम सिंह 11 मार्च से, पुलिस लाइन में तैनात अमित सक्सेना 8 मार्च से, अक्षय कुमार 12 मार्च से, सिपाही बोबी कुमार 10 अप्रैल से गैरहाजिर चल रहे थे। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सचिन तोमर 12 जनवरी से, मुख्य आरक्षी दिवेश कुमार 17 जून से, सिपाही चंद्रदत्त 6 जून से, कैंट थाने में तैनात महिला सिपाही मीरा देवी 21 फरवरी से और भोजीपुरा थाने में तैनात रणधीर सिंह 9 मई से लगातार गैरहाजिर चल रहे हैं। सभी पर आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने गैरहाजिरी की कोई सूचना नहीं दी। किसी ने मेडिकल प्रपत्र भी उपलब्ध नहीं कराए।

कई महीने से बिना कारण बताए अनुपस्थिति चल रहे टीएसआई समेत 10 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है।सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों पर नरमी नहीं बरती जाएगी। -अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

‍ये भी पढ़ें- बरेली: कहानी कुछ और थी...मगर छात्रा ने कुछ देर के लिए होश उड़ा दिए सबके

संबंधित समाचार