अल्मोड़ा: दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी को लमगड़ा थाने का घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। विकासखंड लमगड़ा में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों का आक्रोश भड़क गया है। रविवार को राष्ट्रीय सेवा संघ ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया। घटना के 24 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

लोगों ने कहा कि बीते 24 दिन पूर्व जैंती क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की निंदनीय घटना सामने आई थी। पीड़ित की ओर से पुलिस में तहरीर दी गई। पूर्व में भी एसएसपी से मुलाकात कर आरोपी की गिरफ्तारी की लोग मांग कर चुके हैं। इसके बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर है। इसी को लेकर लोगों को थाना घेराव के साथ प्रदर्शन को बाध्य होना पड़ा।

ग्रामीणों के थाने घेराव को लेकर हड़कंप मच गया। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों से वार्ता करने सीओ सदर मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को जल्द आरोपी को पड़कने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। यहां गोविंद फुलारा, दीपक सुयाल, हरेंद्र रौतेला, सुभाष मिश्रा, भुवन बिष्ट समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

संबंधित समाचार