Kanpur Dehat Crime: बाग में खून से लथपथ मिला अधेड़ का शव...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर देहात में बाग में खून से अधेड़ का लथपथ शव मिला

Kanpur Dehat Crime: बाग में खून से लथपथ मिला अधेड़ का शव...परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर देहात, अमृत विचार। सट्टी गांव में आम के बाग में एक सोमवार को एक अधेड़ खून से लथपथ पड़ा मिला। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रथमिक छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

सट्टी कस्बा निवासी अब्दुल गफ्फार (65) ने गांव के ही रजमी का आम का बाग एक फसल के लिए लीच पर लिया है।सोमवार को वह बाग में आम की तुड़ाई करके पाल रखने के लिए बाग के अंदर बने ट्यूबवेल की दूसरी मंजिल पर गया था। 

इसी बीच उसके छोटे पुत्र ओवैश ने उसे किसी काम के लिए फोन मिलाया फोन न उठने पर वह सीधे बाग में आ गया और ट्यूबवेल की दूसरी मंजिल पर गया तो पिता अब्दुल गफ्फार खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। पुत्र ने अपने भाई सैफ की मदद से पिता को निजी अस्पताल ले गया। जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद वह शव को घर लेकर आ गए और इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी। प्रधान इरफान अहमद की सूचना पर पहुंचे। सट्टी थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने छानबीन शुरु कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- UP: डॉक्टर विदेशी मुद्रा के साथ पकड़े गए हैं, जुर्माना दो...London के डॉक्टर से दोस्ती के बाद ठगी, जानें- पूरा मामला

ताजा समाचार