Dog Attack In Amroha: मॉर्निंग वॉक को निकली वृद्धा को कुत्तों के झुंड ने नोच-नोच कर मार डाला...लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कॉलोनी के पास लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला शव

अमरोहा, अमृत विचार। कॉलोनी में मॉर्निंग वॉक को निकली 108 साल की वृद्धा को कुत्तों के झुंड ने नोच-नोच कर मार डाला। वृद्धा का शव बुधवार सुबह कॉलोनी के पास लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। 

नगर कोतवाली क्षेत्र की फ्रेंडस कॉलोनी निवासी वृद्धा रामकली पत्नी स्व. लल्लू सिंह अपने परिवार के साथ रहती थी। सुबह के समय उनका शव कॉलोनी के पास लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। कुत्तों ने महिला के पैर, हाथ और पेट को बुरी तरह घायल कर दिया था। 

बताया जाता है कि गली के कुत्तों के झुंड ने मॉर्निंग वॉक को निकली वृद्धा पर हमला किया तो महिला ने बचाव में चीख-पुकार मचाई। लेकिन सुबह का समय होने के कारण कोई आवाज नहीं सुन सका। वृद्धा के पौत्र शनि कुमार ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 

इस घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में दहशत फैल गई। बताया जाता है कि नगर पालिका ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कई बार नगर में अभियान भी चलाया और कई कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी भी कराई, लेकिन इसके बाद भी नगर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में मोहर्रम के जुलूस निकालने के दौरान कई जगह बवाल: जमकर चले लाठी-डंडे, आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए

संबंधित समाचार