फिल्म 'बैड न्यूज' की शानदार ओपनिंग देख खुश हैं विक्की कौशल, बोले- 'शुक्रिया मेहरबानी करम'

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी फिल्म 'बैड न्यूज' की शानदार ओपनिंग देख खुश हैं। आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क की फिल्म 'बैड न्यूज' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 'बैड न्यूज' ने पहले दिन भारतीय बाजार में आठ करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। 

https://www.instagram.com/p/C9mi0lRIGtW/

प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, विक्की कौशल ने एक वीडियो जारी किया और फैंस को प्यार के लिए धन्यवाद दिया। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विक्की ने एक वीडियो शेयर किया। विक्की ने वीडियो साझा कर लिखा, इस तरह के प्यार के लिए, 'हम कहना चाहेंगे 'शुक्रिया मेहरबानी करम'। अभी अपने टिकट बुक करें! बैड न्यूज आपके नजदीकी सिनेमाघरों में चल रही है। 

ये भी पढे़ं ; मुझे लगा था 'कल्कि 2898 एडी' मेरी आखिरी फिल्म होगी : नाग अश्विन 

संबंधित समाचार