कासगंज: वृहद पौधा रोपण अभियान...जिले में रोपे गए 24 लाख 54 हजार पौधे
कासगंज, अमृत विचार। जिले में एक पेड़ के नाम अभियान के अंतर्गत वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम हुआ। अभियान के तहत जिले भर में 24 लाख 54 हजार पौधे विभिन्न विभागों द्वारा रोपित किए गए। सोरों स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर में हुए पौधा रोपण कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पौधे रोपित किए। शिक्षा मंत्री ने एक पेड़ मां के नाम थीम के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सराहना की।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 36 करोड़ 50 लाख वृक्षारोपण के सापेक्ष जनपद में 24 लाख 54 हजार से पौधारोपण कराया जा रहा है । पौधों को लगाने के साथ ही पूरी जिम्मेदारी के साथ पौधों को बचाने पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। जनपद कासगंज में जिला स्तर के साथ ही सभी तहसील व विकास खंड क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों, स्कूल, कालेजों, शिक्षण संस्थानों सहित सभी क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों तथा ग्रामवासियों द्वारा वृह्द स्तर पर पौधे लगाए गए हैं।
वृह्द पौधारोपण अभियान के तहत जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत में ग्राम तथा नगर पालिका क्षेत्र में भी पोधारोपण किया जा रहा है व स्कूलों व शिक्षण संस्थाओं में पौधे लगवाए गए हैं। शासन ने नामित नोडिल अधिकारी एवं सचिव मानवाधिकार आयोग के. धनलक्ष्मी, डीएम मेधा रूपम ने जन सामान्य से पौध लगाने के लिए अपील की।
कार्यक्रम को एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रतनेश कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, पालिकाध्यक्ष मीना माहेश्वरी ने भी संबोधित किया। डीएम ने कहा कि सभी विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण कराकर लगाए गए सभी पौधों का संरक्षण कराना सुनिश्चित करें। सीडीओ सचिन, एडीएम राकेश कुमार पटेल, डीएफओ सुंदरेशा, डीपीआरओ देवेंद्र सिंह, बीएसए सूर्यप्रताप सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
एसपी ने पुलिस लाइन में लगाए पौधे
एक पेड़ मां के नाम अभियान व 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में एसपी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पौधारोपण कर महाअभियान का शुभारंभ किया गया। एसपी ने अभियान में शामिल होकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा उनकी सही से देखभाल करने का आह्वान किया गया।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दरियावगंज झील पर किया पौध रोपण
पटियाली की दरियावगंज झील पर वन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। वन विभाग विभिन्न व्यक्तियों को बुलाकर पौधारोपण कर रहा है। राजनीतिक दल के लोग भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का पेड़ लगाकर निर्वहन कर रहे हैं। दरियावगंज झील पर वन विभाग एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी, कासगंज अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष असहाब हुसैन, भारतीय किसान यूनियन के महासचिव शादाब शेख, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हसन अख्तर ने पौधरोपण किया।
चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में लगाए पौधे
पौध रोपण अभियान के तहत जिला चिकित्सालय में सीएमओ डा. राजीव कुमार अग्रवाल मुख्यअथित्य में पौधा रोपण कार्यक्रम हुआ। सीएमएस डा. संजीव सक्सेना सहित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने फल, फूल आषैधि के पौधे रोपित किए। सीएमओ ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को लगाए गए पौधों के पोषण का संकल्प दिलाया। सीएमएस ने पेड़ों की महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होंने पौधों को जीवनदायनी बताया। इसके अलावा सीएमओ और सीएमएस ने गोरहा स्थित कलावती नर्सिंग कॉलेज में भी पौधा रोपण किया। शिवानी यादव, अंजली यादव, स्वेता, राखी, अदीवा सैफी, अंजली, लवली, गौरी, के अलावा वार्ड बॉय पुनीत शर्मा मौजूद रहे।
एडी बेसिक ने पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का लिया संदेश
अलीगढ़ मंडल के एडी बेसिक कृपशंकर शर्मा ने थाना ढोलना के गांव सिरौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर पौध रोपण किया। उन्होंने शिक्षकों से स्वयं पौधे लगाने तथा और लोगों को भी पौधे का महत्व बताते हुए पौधा रोपण के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। एडी बेसिक ने कहा कि मानव ही नहीं बल्कि जीवधारी के लिए पौधे महत्व रखते है। उन्होंने पेड़ों को दैवीय आपदाओं से बचाने में भी सहायक बताया। शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधे लगाए गए। उनके पोषण का संकल्प लिया गया। राजेंद्र सिंह, अखिलेश गौतम, रंजना शर्मा, हृदेश कुमार मौजूद रहे।
