Kanpur IIT में तेंदुए के भोजन के सबूत तलाश रहे अधिकारी...बारिश के बाद पदचिन्हों को तलाशना हुआ मुश्किल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर आईआईटी में तेंदुए के भोजन के सबूत तलाश रहे अधिकारी

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी में तेंदुए की तलाश बारिश के बाद जटिल हो गई है। बारिश की वजह से तेंदुए के पदचिन्ह हल्के हो गए हैं। हांलाकि कुछ नए निशान मिले हैं। टीम में शामिल अधिकारी अब तेंदुए के भोजन के निशान तलाशने में लग गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि संस्थान परिसर में जिस जगह पर पदचिन्ह मिले हैं वहां पर उसके भोजन और पानी की पर्याप्त व्यवस्था है। ऐसे में तेंदुए का बचकर निकल भागना मुश्किल है। 

आईआईटी कानपुर के जंगल में तेंदुआ आ गया है। वन विभाग की टीम ने दो पिंजड़े लगाए हैं लेकिन आठ दिन बाद भी वन विभाग की टीम तेंदुए को नहीं पकड़ नहीं कर सकी है। तेंदुआ पिंजड़े तक आकर लौट गया है। अब कानपुर चिड़ियाघर की टीम को तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करके पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। 

विशेषज्ञों का मानना है कि तेंदुआ कम उम्र का है, उसका वजन 60 से 65 किलो तक हो सकता है। चिड़ियाघर के विशेषज्ञों ने तेंदुआ को ट्रैंकुलाइज करने के लिए जाल बिछा दिया है। चिड़ियाघर के पशु चिकित्सकों की टीम ने 40, 50, 60 और 80 किलो के वजन के हिसाब डोज बनाया है। 

तेंदुए की मौके पर मूवमेंट देखकर उसके वजन के मुताबिक डोज का इस्तेमाल किया जाएगा। बताया गया कि ट्रैंकुलाइजर गन से 70 मीटर की दूरी से निशाना लगाया जा सकता है। टारगेट साइट से 50 मीटर की दूरी रखी जाती है।

ये भी पढ़ें- जयपुर वाले दलाल ने भेजा है, मेरा काम कर दो साहब...Kanpur RTO में आया वाहन स्वामी, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार