Kanpur News: पनकी प्लांट में बिजली बनाने का ट्रायल इसी सप्ताह से...विशेषज्ञों ने तैयार कर ली पूरी रूपरेखा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

लाइट डीजल ऑयल से पनकी पॉवर प्लांट में बनेगी बिजली

कानपुर, अमृत विचार। पनकी में निर्माणाधीन 660 मेगावाट पॉवर प्लांट में सितंबर माह तक भार लाकर बिजली उत्पादन के संबंध में विशेषज्ञों ने कार्य तेज कर दिया है। यहां पर ऑयल सिंक्रोनाइजेशन से पॉवर प्लांट में लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) से बिजली बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल को भी विशेषज्ञों ने तैयार रूपरेखा अवगत करा दी है। इस सप्ताह से यहां पर उत्पादन का कार्य शुरू हो सकता है। 

इस सप्ताह से यहां पर बिजली बनाने का ट्रायल शुरू किया जाएगा। प्लांट में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब ऑयल सिंक्रोनाइजेशन से पॉवर प्लांट में लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) से बिजली बनाने की तैयारी पॉवर प्लांट व बीएचईएल के विशेषज्ञों ने शुरू कर दी है। इस संबंध में पॉवर प्लांट व बीएचईएल के विशेषज्ञों को उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ.आशीष कुमार गोयल से भी अनुमति मिल गई है।

मुख्य महाप्रबंधक गणेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम चरण में यहां पर लाइटअप का प्रोसेस सफल हो चुका है। चिमनियों से धुआं बाहर निकालने के लिए और बॉयलर में दबाव की तीव्रता को विशेषज्ञों द्वारा परखा गया है। इसके साथ ही कंप्रेशर व एयरफ्री हीटर का संचालन कर उनकी कार्य की स्थिति देखी गई है। प्लांट में अब लाइट डीजल ऑयल (एलडीओ) से बिजली बनाने की तैयारी की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर के गंगा तटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: हर-हर गंगे के उद्धोष लगा कर रहे गंगा स्नान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

संबंधित समाचार