जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सेना की चौकी पर आतंकवादी हमला, एक जवान घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने सेना की एक चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें एक जवान घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजौरी के सुदूरवर्ती गुंधा गांव में आतंकवादियों ने आज तड़के तीन बजकर 10 मिनट पर सेना की एक चौकी पर हमला कर दिया। सेना के सतर्क जवानों ने हालांकि गोलीबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया और एक बड़े आतंकवादी हमले को विफल कर दिया।” 

उन्होंने बताया कि गोलीबारी के दौरान एक जवान घायल हो गया है। उन्होंने कहा, “सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। गौरतलब है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने क्षेत्र में आतंकवादी हमलों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को जम्मू में बैठकों की अध्यक्षता की थी। सेना जम्मू क्षेत्र के पहाड़ी जिले में सक्रिय विदेशी आतंकवादियों को खदेडने के लिए 3000 सैनिकों और 500 पैराकमांडो की अतिरिक्त तैनाती के साथ “ऑपरेशन ऑल आउट” शुरू कर रही है।

ये भी पढ़ें- 'शरद पवार भ्रष्टाचार के ‘सरगना’ हैं, उद्धव ‘औरंगजेब फैन क्लब’ के प्रमुख', अमित शाह ने साधा निशाना

संबंधित समाचार