हल्द्वानी: मौसम में बदलाव से बढ़े वायरल इंफेक्शन के मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण लोग वायरल इंफेक्शन से पीड़ित होने लगे हैं। शहर के सरकारी अस्पतालों में इन दिनों बुखार, सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीज बढ़ गए हैं। गंभीर मरीजों को भर्ती करने की नौबत आ रही है।

सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल के मेडिसन विभाग की ओपीडी में प्रतिदिन 30 से 40 मरीज वायरल के पहुंच रहे हैं। इन मरीजों में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों से भी वायरल के मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं। अस्पताल में चार वायरल पीड़ितों को भर्ती किया गया है।

चिकित्सकों का कहना है कि सामान्य तौर पर वायरल के मरीज दवा से ठीक हो जाते हैं, उन्हें भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन कभी-कभी मरीज को बुखार बार-बार आता है। ऐसे में मरीज को भर्ती करने की नौबत आती है। इधर, डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भी मरीजों की संख्या बढ़ गई है। यहां भी ओपीडी में वायरल के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। अस्पताल के एमएस डॉ. जीएस तितियाल ने बताया कि वायरल के निदान के लिए अस्पताल में पर्याप्त दवाएं मौजूद हैं। 

बारिश में भीगने से बढ़ रहा रोग
बेस अस्पताल की फिजिशियन डॉ. विनीता निखुर्पा ने बताया कि इन दिनों वायरल का कारण बारिश है। बारिश की वजह से कभी मौसम ठंडा होता है तो बारिश रुकने के बाद उमस भरी गर्मी शुरू हो जाती है। बारिश के दौरान लोग भीग जाते हैं। गीले कपड़ों में लंबे समय तक बने रहने से बीमार होने का खतरा रहता है। इसलिए बारिश के दिनों में भीगने से बचें और ठंडी चीजों का सेवन न करें।

डेंगू और मलेरिया से फिलहाल राहत
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने बताया कि नैनीताल जिले में अभी तक डेंगू का कोई मरीज नहीं मिला है। डेंगू और मलेरिया से राहत है। उन्होंने बताया कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सर्वे और फॉगिंग कर रही हैं। साथ ही लोगों को डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

संबंधित समाचार