मध्य माली में भीषण सड़क हादसा: दो बसों की टक्कर में 16 लोगों की मौत, 48 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बमाको, 26 जुलाई। मध्य माली में गुरुवार को दो बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हो गए, जिनमें छह की हालत गंभीर है। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी। मालियन परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दुर्घटना मध्य माली के ओउआन में राष्ट्रीय सड़क संख्या 6 पर गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8:30 बजे हुई, जिससे महत्वपूर्ण क्षति हुई। 

विज्ञप्ति में कहा गया कि दुर्घटना में एक ड्राइवर की भी मौत हो गई। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दुर्घटना के संभावित कारण अत्यधिक गति और लापरवाही से गाड़ी चलाना था और वास्तविक परिस्थितियों को स्पष्ट करने के लिए जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें:-अवैध वसूली के मामले यूपी सरकार का बड़ा एक्शन : बलिया एसपी और एएसपी का तबादला, सीओ सस्पेंड

संबंधित समाचार