Farrukhabad: कावड़ियों व दुकानदार के बीच हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग हुए घायल, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कादरीगेट थाना क्षेत्र में पांचाल घाट गंगा तट के पास कावड़ियों और दुकानदारों में हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। कावड़ियों पर दुकान में तोड़फोड़ कर महिला और उसके पुत्र को मारपीट का आरोप है।

पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के शाहाबाद से पांचालघाट गंगा तट पर जल भरने आये कावड़ियों ने जमकर हंगामा कर मारपीट की। कावड़िये रवि का कहना है कि वह और उसके साथी कावड़ के लिए कलावा और झंडा खरीदने के लिए गए थे। दुकान मालिक गंदे कपडे का झंडा दे रहा था। जब उसने मना किया तो उसके साथ गाली गलौज करने लगा। दुकानदार और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी, जिसमें पांच साथी मारपीट में घायल हो गए।

दुकानदार रक्षाबंधन का कहना है कि उसकी मां दुकान पर बैठी हुई थी। तभी कावड़िये आये और उनके साथ गालीगलौज करने लगे। उसकी मां ने विरोध किया तो मारपीट करने लगे। वह जब मां को बचाने गया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना कार्रवाई किये मामले को रफा-दफा कर दिया। थानाध्यक्ष अवध नारायण पांडे ने बताया झंडा खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला रफा दफा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आज से कचहरी में फिर लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन, यहां पढ़ें कहां से निकाले वाहन...

 

संबंधित समाचार