बहराइच: मां के पास सो रही मासूम बच्ची को उठा ले गया भेड़िया, क्षत-विक्षत शव देख परिजनों के उड़े होश
बहराइच, अमृत विचार। सदर रेंज में दूसरी बार भेड़िया ने मां के पास सो रही मासूम बच्ची को निवाला बना लिया। उसका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है। वन कर्मियों ने मौके का निरीक्षण किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बहराइच वन प्रभाग के सदर रेंज क्षेत्र के गांवों में तीन माह से एक भेड़िया आतंक मचाए हुए है। भेड़िया गांव जाकर मासूम बच्चों को निवाला बना रहा है। जबकि बड़ों पर हमला कर रहा है।
सदर रेंज के हरदी थाना अंतर्गत नकवा गांव निवासी प्रतिभा (ढाई वर्ष) पुत्री राकेश कुमार शुक्रवार रात को अपनी मां के पास सो रही थी। रात तीन बजे के आसपास घर में पहुंचा भेड़िया मां के पास से मासूम बच्ची को उठा ले गया। नींद में होने के चलते किसी को जानकारी नहीं हुई। कुछ देर बाद नींद टूटने पर प्रतिभा को अपने पास न देख मां ने तलाश शुरू की तो कुछ दूरी पर उसका शव क्षत विक्षत हालत में मिला। इस पर सभी रोने लगे।
वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद शुएब, वन दरोगा अमित कुमार वर्मा समेत अन्य पहुंचे। हरदी थाने की पुलिस गांव पहुंची। सभी ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि भेड़िया के हमले में बच्ची की मौत हुई है। मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व भेड़िया ने मां के पास सो रहे चार वर्षीय बालक को मार डाला था।
