रामपुर : 44 घंटे बाद तालाब में मिला बारिश के पानी में बही मासूम बच्ची का शव
रामपुर,अमृत विचार। बारिश के पानी में बही दो साल की बच्ची का शव रविवार को सुबह दस बजे 44 घंटे बाद तालाब में मिल गया। बच्ची का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार को दो वर्ष की ओमसुधा मां नीतू के साथ बाहर सड़क पर खड़ी थी। मां घर के बाहर नाली की सफाई कर रही थी। इस दौरान बारिश के पानी के तेज बहाव के कारण मासूम बच्ची नाले में बहकर तालाब में पहुंच गई थी।
सूचना पर पहुंचे तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने मासूम की रात दस बजे तक बहुत खोजबीन की थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका था। शनिवार को भी सुबह से शाम तक बच्ची को खोजा गया लेकिन स्थानीय ग्रामीण व एनडीआरएफ की टीम को भी मायूसी मिली थी।
रविवार को उप जिलाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में धनोरा के कुछ युवकों ने फिर सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया। उन्हें सुबह दस बजे बच्ची को ढूंढने में सफतला प्राप्त हो गयी। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बच्ची का शव देखने को स्थानीय ग्रामीणों के साथ आसपास के लोगों की भारी भीड़ आ गयी ओमसुधा की मां,पिता,दादी, नानी,मामा आदि का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल इकलौती बेटी का शव देखर मां बेहोश हो चुकी है।
ये भी पढ़ें: रामपुर: 36 घंटे बाद भी नहीं मिला पानी में बही बच्ची का सुराग, DM ने सिंघाड़े तोड़ने वालों को बुलाने के दिए निर्देश
रामपुर : आखिरी कहां गई बच्ची, तालाब में तलाश जारी...नाले में गिरी बच्ची तेज बहाव में बह गई थी
रामपुर: बरसात के पानी के साथ नाले में बह गई 2 साल की बच्ची...तलाश जारी, मचा कोहराम
