रामपुर : बेटी की बरामदगी के लिए भटक रही मां, दरोगा पर लगाया धमकाने का आरोप
रामपुर,अमृत विचार। किशोरी को भगा ले जाने में पटवाई पुलिस ने पीड़ित किशोरी की मां को धमका कर गुमशुदगी लिख दी। किशोरी की मां का आरोप है कि उसकी बेटी को थाना क्षेत्र के गांव का ही संजू पुत्र हरलाल 18 जून को भगा ले गया था। जिसका शिकायती पत्र किशोरी की मां ने पटवाई थाने पहुंचकर पटवाई थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा को सौंपा था। आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। जिसकी जांच दरोगा सुभाष चंद कर रहे थे।
पीड़ित मां का आरोप है कि दरोगा आए दिन हमें धमकाते हैं। कई बार थाने बुलाया। आरोपी पूरा परिवार घर से फरार है। किशोरी की मां ने कहा, दरोगा बोल रहे थे कि तेरी लड़की ने शादी कर ली है। धमकाते हुए गुमशुदगी लिख ली। पीड़ित ने पांच जुलाई को पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी बेटी की बरामदगी करने की मांग की। मां ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया था कि बेटी को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक और पटवाई पुलिस से गुहार लगाने पर भी मेरी बेटी को बरामद नहीं किया जा रहा है।
छात्रा को बहला- फुसला भगा ले गए, चार के खिलाफ रिपेार्ट
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी भांजी उसके पास ही रहती है और कक्षा 12 की छात्रा है। 25 जुलाई को वह बिलासपुर दवाई लेने गई थी फिर वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बाद जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी गौरव उसकी भांजी को बहला फुसला कर भगा ले गया है। भांजी को भगाने में उसके परिजन मुकेश, लौकीराम व राजकुमारी ने सहयोग किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि छात्रा की तलाश को टीमों का गठन कर दिया गया है जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा।
ये भी पढे़ं : रामपुर : 44 घंटे बाद तालाब में मिला बारिश के पानी में बही मासूम बच्ची का शव
