बहराइच: सड़क हादसों में कांवड़िया समेत दो की मौत, तीन घायल

बहराइच: सड़क हादसों में कांवड़िया समेत दो की मौत, तीन घायल

बहराइच, अमृत विचार। जिले के मोतीपुर और राम गांव थाना क्षेत्र में सड़क हादसे हो गए। हादसों में एक कांवड़िया और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़रिया निवासी रामधन (30) पुत्र विंध्याचल रविवार शाम को कांवड़ लेकर शिव मंदिर के लिए रवाना हुआ। रामधन पैदल ही कांवड़ लेकर खैरीघाट थाना क्षेत्र स्थित बुढ़वा बाबा जा रहा था। शाम सात बजे नानपारा लखीमपुर मार्ग पर नैनिहा मंडी के पास पैदल जा रहे कांवड़िए को पिक अप वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

cats

आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन काफी देर तक थाने और जालिम नगर चौकी की पुलिस नहीं पहुंची। एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामगांव थाना क्षेत्र के बाईपास मार्ग स्थित अकेलवा गांव के निकट अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष आलोक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उधर जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग बाइक में चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी। जिसमें दुर्गेश पुत्र बनवारी लाल (38) कंदैला गढ़ी कैसरगंज, गांव निवासी रामू (35) पुत्र गया प्रसाद और राजित राम पुत्र शंकर निवासी श्रीराम पुरवा कैसरगंज घायल हो गए। सभी को सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया गया। यहां दुर्गेश और रामू की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। सभी बाराबंकी में स्थित महादेवा जल चढ़ाने के लिए बाइक से रविवार रात 10 बजे जा रहे थे।

यह भी पढ़ें:-बलिया अवैध वसूली कांड में फरार निलंबित थानाध्यक्ष गिरफ्तार, जानिए कैसे होता था खेल...

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...