रुद्रपुर: पुलिस गिरफ्त में जावेद, कमीशन प्रकरण में पूछताछ शुरू

रुद्रपुर: पुलिस गिरफ्त में जावेद, कमीशन प्रकरण में पूछताछ शुरू

रुद्रपुर, अमृत विचार। आर्थिक सहायता चेक प्रकरण का मुख्य आरोपी जावेद पुलिस गिरफ्त में आ चुका है। जिसके बाद अब जावेद से एसपी क्राइम व सीओ की मौजूदगी में पूछताछ शुरू हो चुकी है। जिसके बाद अधिकारियों के सवालों के जवाब आरोपी को देने होंगे और ऑडियो प्रकरण का वास्ताविक राज क्या है। इन सभी सवालों से पर्दा उठाएगा।

सोमवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सोशल मीडिया और राजनीतिक गहमागहमी के बाद ऑडियो प्रकरण का मामला संज्ञान में आया है। प्रकरण को लेकर जब डीएम से वार्ता की तो डीएम के आदेश पर तत्काल राजस्व उपनिरीक्षक की तहरीर पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने देर रात्रि को ही कमीशनखोरी ऑडियो प्रकरण के आरोपी को हिरासत ले लिया था। सोमवार की सुबह एसएसपी ने एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके और सीओ सदर निहारिका तोमर को आदेश दिए कि आरोपी से पूछताछ की जाए। जिसके बाद अधिकारियों ने पूछताछ भी शुरू कर दी है।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस जानने का प्रयास करेगी कि क्यों मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से आया लाभार्थी का चेक आरोपी के पास कैसे आया? क्या जावेद की तहसील में सेटिंग है? कब-कब जावेद तहसील गया? तीन हजार कमीशन मांगने का क्या राज है? ऐसे कई सवाल हैं जिसका जवाब जावेद ही देगा।

साथ ही पुलिस जांच में आरोपी के मोबाइल सीडीआर, तहसील कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे, चेक देने के बाद ऑडियो का वायरल होना यह तफ्तीश की कड़ी रहेगी। एसएसपी ने बताया कि एक या दो दिन के अंदर आर्थिक सहायता चेक प्रकरण के राज से पर्दा उठा दिया जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...