संभल: पॉलीथिन और थर्माकोल का बड़ा स्टॉक जब्त, लगाया एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना
शासन के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत एसडीएम की अगुवाई में हुई छापेमारी
संभल/बहजोई, अमृत विचार। जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने बहजोई और संभल में छापेमारी करते हुए प्रतिबंधित पॉलीथिन का बड़ा स्टाक जब्त किया। संभल में तीन स्थानों समेत गोदाम से 12 क्विंटल पॉलीथिन और थर्माकोल जब्त करते हुए चार लोगों पर एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया। वहीं बहजोई में छापेमारी के दौरान दो ट्रक से ज्यादा पॉलीथिन और थर्माकोल प्रोडक्ट बरामद किये गये।
संभल शहर में एसडीएम विनय कुमार मिश्र की अगुवाई में सोमवार को ईओ नगर पालिका डॉ. मणिभूषण तिवारी ने टीम के साथ सबसे पहले मंडी समिति के बाहर और अंदर छापेमारी की तो वहां पॉलीथिन मिली। यहां मिले व्यक्ति ने बताया कि गोदाम मुहल्ला नाला में है। जिसके बाद टीम मुहल्ला नाला पहुंची तो गोदाम से पॉलीथिन बरामद की गई। यहां के बाद सरायतरीन में भी छापेमारी करते हुए पॉलीथिन का स्टाक बरामद किया गया। अधिकारियों ने प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने को लेकर लोगों से जानकारी ली तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान करीब 12 क्विंटल पॉलीथिन और थर्माकोल जब्त करते हुए चार लोगों पर एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया। अगर जुर्माना अदा नहीं किया जाएगा तो अगली कार्रवाई होगी। वहीं शहरी क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा पॉलीथिन के खिलाफ चले अभियान से कारोबारियों और दुकानदारों में खलबली मच गई। कई ने पॉलीथिन और थर्माकोल का स्टाक आनन फानन में दुकानों एवं गोदामों से हटा दिया।
बहजोई में दो ट्रक से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट बरामद
एसडीएम ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक की धरपकड़ के लिए छापेमारी की तो एक गोदाम से दो ट्रक से अधिक पॉलिथीन बरामद की गई। वहीं अन्य दुकानों से भी टीम ने एक कुंतल से अधिक पॉलिथीन जब्त की है। एसडीएम ने गोदाम मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया है।
सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चंदौसी एसडीएम नीतू रानी व संभल एसडीएम विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद की टीम छापेमारी के लिए निकली।
टीम ने नया बाजार स्थित एक दुकान पर छापेमारी की। जहां पर थर्माकोल के गिलास व बड़ी संख्या में सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद की। इसके बाद टीम इस्लामनगर बहजोई मार्ग स्थित एक गोदाम पर पहुंची तो गोदाम का फाटक बंद पाया गया। एसडीएम ने फाटक का ताला तुड़वाकर गोदाम को खुलवाया। गोदाम में मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक ग्लास व पॉलिथीन पाई गई। लगभग दो ट्रक से अधिक पॉलिथीन पाए जाने पर एसडीएम अचंभित रह गईं।
एसडीएम ने पूरे गोदाम को ही सील कर रिपोर्ट डीएम को प्रेषित कर दी। टीम की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। वह अपनी दुकान व गोदाम बंद कर फरार हो गए। एसडीएम नीतू रानी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एक गोदाम में दो ट्रक से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रोडक्ट पाए गए हैं। गोदाम को सील कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- संभल: भाजपा कार्यकर्ता को गोली मारकर किया घायल, पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में
