शाहजहांपुर: मक्का खरीदने के विवाद में बड़े भाई और भतीजी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

निगोही क्षेत्र में डबल मर्डर

निगोही (शाहजहांपुर), अमृत विचार। मक्का खरीदने को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई और भतीजी की गोली मार कर हत्या कर दी। निगोही के मोहल्ला आदर्श नगर में मंगलवार सुबह 6:00 बजे हुई वारदात से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिले से उच्च अधिकारी घटनास्थल की ओर दौड़े।

WhatsApp Image 2024-07-30 at 08.51.08_101cd921

आदर्श नगर निवासी श्रीपाल (47) का उसके छोटे भाई गुड्डू से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। दोनों भाई सरसों का तेल पेरने वाला कोल्हू चलाते थे। हिस्सा-बांट और पैसे को लेकर आए दिन भाइयों में आपस मे विवाद होता रहता था।

WhatsApp Image 2024-07-30 at 08.51.07_6f6e90dd

पुलिस के अनुसार सोमवार को दोनों भाइयों में मक्का खरीदने को लेकर एक बार फिर विवाद हुआ और इस बार शांत होने की जगह खूनी खेल में बदल गया। विवाद इतना बढ़ा कि मंगलवार सुबह तड़के दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जायज और नाजायज हथियारों से फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से श्रीपाल और उसकी 20 वर्षीय बेटी सती की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद आरोपी फरार हैं।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी न होने पर भड़का गुस्सा...लगाया जाम, पुलिस को सुनाई खरी खोटी

संबंधित समाचार