शाहजहांपुर: ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी न होने पर भड़का गुस्सा...लगाया जाम, पुलिस को सुनाई खरी खोटी
शाहजहांपुर/तिलहर, अमृत विचार। लकड़ी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से पांच वर्षीय मासूम की मौत पर दूसरे दिन भी परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिरसिंहपुर में मासूम के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। गुस्साए परिजनों ने चालक की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस को खरी-खोटी सुनाई। सूचना पर पहुंचे कोतवाल विशाल प्रताप सिंह और फोन पर विधायक सलोना कुशवाहा ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
क्षेत्र के गांव बिरसिंहपुर निवासी दुर्गेश मौर्य पोस्टमार्टम होने के बाद पांच वर्षीय मासूम हरिओम का शव लेकर शाम करीब तीन बजे गांव पहुंचे, जहां परिवार के लोग बिलख पड़े, वहीं मासूम के शव को देखकर हर किसी की आंख भर आई। इस दौरान किसी ने सूचना दे दी कि घटना के दूसरा दिन हो जाने के बाद भी पुलिस की लापरवाही इस कदर है कि अभी तक चालक को पकड़ा नहीं गया है।
इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने शाम करीब तीन मासूम के शव को गांव में ही तिलहर-निगोही स्टेट हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही कोतवाल विशाल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराने की कोशिश की लेकिन वह लोग मानने को तैयार नहीं थे। करीब डेढ़ घंटे तक मृतक के परिजन और रिश्तेदार व गांव के लोग हंगामा करते रहे। बाद में कोतवाल के आश्वासन पर शांत हो गए।
कुछ देर बाद लोग फिर से भड़क गए। तब फिर पीड़ित परिवार की विधायक सलोना कुशवाहा से फोन पर बात कराई गई। जिस पर उन्होंने बताया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी। चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इसी के साथ ही उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। तब परिजन शांत हुए और मासूम के शव को दफन कर दिया गया।
बता दें कि रविार सुबह करीब 10 बजे गांव बिरसिंहपुर निवासी दुर्गेश मौर्य गांव में ही हजरतपुर मोड़ पर घर के बाहर पंचर की दुकान पर पंचर जोड़ रहा था, इसी दौरान दुर्गेश मौर्य का पांच वर्षीय बेटा हरिओम खेलते हुए घर के दरवाजे पर दुकान के पास आ गया। वह दुकान के पास खेल रहा था, तभी अचानक लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई। जिसकी चपेट में मासूम हरिओम आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मौका पाकर चालक वाहन छोड़कर भाग गया था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक हजरतपुर निवासी मोमीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी लेकिन उसकी दूसरे दिन भी गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों का गुस्सा भड़क गया था।
ट्रैक्टर चालक मोमीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है, परिवार वालों को आश्वस्त किया गया है कि जल्द से जल्द चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -विशाल प्रताप सिंह, कोतवाल
