वायनाड भूस्खलन: मायावती ने हादसे पर जताया शोक, की ये अपील 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। केरल के वायनाड जिले में लगातार जारी भारी बारिश के कारण मंगलवार तड़के कई जगहों पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी। जॉर्ज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी तक 23 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों के मुर्दाघर में रखा गया है।

इस हादसे पर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने शोक जताया है। अपने एक्स हैंडल पर लिखे सन्देश में उन्होंने इस हादसे के बाद मदद के लिए पड़ोसी राज्यों से भी आगे आने की अपील की है। 

ये भी पढ़ें -केरल के वायनाड में भूस्खलन, मलबे में सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका...23 लोगों की मौत

संबंधित समाचार