मुरादाबाद : हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर घर में गिरा, लगी भीषण आग...मची अफरा-तफरी
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार दोपहर हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से एक घर में आग लग गई। जिससे स्टोर रूम में रखा फर्नीचर और कपड़े जलकर रख हो गए। पड़ोस के लोगों ने बिजली आपूर्ति बंद करवाकर अपने घरों से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। घर में मौजूद सभी चारों सदस्यों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग की घटना से मकान मालकिन का हजारों का नुकसान हो गया है।
थाना सिविल लाइंस स्थित चंद्रनगर कृष्णा कॉलोनी में संजो देवी के मकान समेत कई मकानों से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। संजो देवी कपड़ों की सिलाई करती हैं। उन्होंने अपने मकान की छत पर एक स्टोर रूम बना रखा है। जिसमें वह सिलाई को आने वाले कपड़े और फर्नीचर रखती है। संजो देवी ने बताया कि मंगलवार दोपहर घर में उनके अलावा बहू सीमा पत्नी राजेश, पोता आशीष तोमर और आशीष की पत्नी सोनी मौजूद थीं। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन से चिंगारी उठी और स्टोर रूम में आग लग गई। आग की लपटें निकलने पर आस पड़ोस के लोग अपने-अपने मकानों की छतों पर पहुंच गए और शोर मचा दिया। इसी बीच घर में मौजूद सभी लोग बाहर निकल आए। जिसके बाद लोगों ने अपने घरों की छतों से पाइप से पानी की बौछार डालकर आग पर काबू पाया लिया। इसी दौरान दमकल विभाग के कर्मचारी भी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए। लेकिन उससे पहले ही आग बुझ चुकी थी। संजो देवी ने बताया कि एक साल पहले भी इन तारों की वजह से घर में आग लगी थी। तब बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही तार हटा लिए जाएंगे, लेकिन अब तक तार नहीं हटा गए हैं। आग की घटना से उनका हजारों का नुकसान हुआ है और घर की बिजली आपूर्ति भी बंद हो गई है।
इस संबंध में एसडीओ राणा प्रताप ने बताया कि पूरे चंद्रनगर में लोगों ने हाइटेंशन लाइन के नीचे मकान बना रखे हैं। इन लोगों को नोटिस भी भेजा गया है। यह लोग पोल भी नहीं लगने देते हैं। अब इनको पोल लगाने के लिए राजी किया गया है। विभाग यहां पर 13 मीटर के पोल लगाएगा। जिससे यहां इनको और ज्यादा सुरक्षा दी जा सके। फाल्ट के कारण क्षेत्र में आपूर्ति बाधित हुई थी। तुरंत टीम ने जाकर वहां काम किया और आपूर्ति सुचारू की।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : शादी की जिद पर अड़ी कमलेश की प्रेमी ने कर दी थी हत्या, पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार
