Sambhal News : बेसमेंट में संचालित ई-लाइब्रेरी पर प्रशासन का शिकंजा, दो सील...कार्रवाई से संचालकों में मचा हड़कंप  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दिल्ली में बेसमेंट में पानी भरने से हुई बच्चों की मौत के बाद चेता प्रशासन, ताबड़तोड़ ई-लाइब्रेरी पर कार्रवाई से संचालकों में मचा हड़कंप 

चन्दौसी में छापे के दौरान सक्सेस ई-लाइब्रेरी से छात्रों को बाहर निकालती टीम।

चन्दौसी, अमृत विचार। दिल्ली में तीन दिन पहले बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन बच्चों की मौत होने के बाद शासन व प्रशासन अलर्ट हो गया है। शासन के आदेश पर मंगलवार को तहसीलदार ने टीम के साथ नगर में संचालित ई-लाइब्रेरी पर छापेमारी की। बेसमेंट में संचालित ई-लाइब्रेरी पर शिकंजा कसते हुए दो ई-लाइब्रेरी को सील कर कार्रवाई की गई है। इस दौरान ई-लाइब्रेरी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। 
नगर में करीब दो दर्जन से अधिक ई-लाइब्रेरी संचालित हैं। जिनमें कई बेसमेंट में संचालित हैं।

मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह ने विनियमित क्षेत्र के जेई जीत सिंह, शहर लेखपाल दानवीर व मौलागढ़ लेखपाल वरुण सक्सेना टीम के साथ छापा मारी की। मौलागढ़ गांव के निकट बहजोई रोड पर सक्सेस ई-लाइब्रेरी और मौलागढ़ गांव के प्रवेश मार्ग पर स्थित गुरुकुल ई-लाइब्रेरी का संचालन बेसमेंट में होता मिला। सबसे पहले सक्सेस ई-लाइब्रेरी पर छापा मारा। यहां 200 गज के बेसमेंट में संचालित लाइब्रेरी का आने जाने का एक ही गेट था।

2

ई-लाइब्रेरी सील करने के बाद एडवांस वापस कराने की मांग करते छात्र।

संचालक देवेंद्र कुमार फायर एनओसी भी नहीं दिखा सके। जिससे उपस्थित 109 युवाओं को लाइब्रेरी से बाहर कर दिया। मानक के अनुसार लाइब्रेरी का संचालन नहीं होने पर लाइब्रेरी सील कर दी। इसके बाद गुरुकुल ई-लाइब्रेरी पर छापा मारा। यहां तीन मंजिल में लाइब्रेरी संचालित थी। बेसमेंट में भी मानक के अनुसार सुविधाएं नहीं थी। यहां भी युवाओं को बाहर कर लाइब्रेरी को सील कर दिया गया। अभियान जारी रहेगा। 

छापे से पहले ही टीम के कर्मचारियों को भेज दिया था ई-लाइब्रेरी 
चन्दौसी। बेसमेंट में संचालित ई-लाइब्रेरी पर छापा मारी से पूर्व ही प्रशासन ने कर्मचारियों को पहले ही वहां भेज दिया। जिससे टीम के पहुंचने की खबर पर संचालक ई-लाइब्रेरी बंद कर भाग न जाएं।

छात्रों ने तहसीलदार से एडवांस फीस वापस कराए जाने की मांग की 
चन्दौसी। बहजोई रोड स्थित सक्सेस लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे 109 युवाओं को बाहर करने के बाद ई-लाइब्रेरी को सील कर दिया गया। जिनमें तमाम छात्र ऐसे भी थे जिन्होंने लाइब्रेरी संचालक को दो से तीन माह तक की एडवांस फीस दे रखी थी। छात्र प्रणव शर्मा, राजकुमार, अमित बाबू, अमित यादव आदि ने तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने एडवांस फीस वापस दिलाने की मांग की। 

बेसमेंट में संचालित ई-लाइब्रेरी पर छापा मार कार्रवाई की गई है। मानक पूरे नहीं होने पर बेसमेंट में संचालित दो ई-लाइब्रेरी को सील कर कार्रवाई की गई है। अभियान जारी रहेगा।-धीरेंद्र कुमार सिंह, तहसीलदार, चन्दौसी। 

ये भी पढ़ें : संभल : परिषदीय स्कूलों में भीषण गर्मी में बेहोश होकर गिरे छह विद्यार्थी, जिम्मेदारों के फूले हाथ-पांव

संबंधित समाचार