संभल : परिषदीय स्कूलों में भीषण गर्मी में बेहोश होकर गिरे छह विद्यार्थी, जिम्मेदारों के फूले हाथ-पांव

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रजपुरा विकास खंड के तीन गांवों का मामला, मची खलबली

रजपुरा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में गर्मी से बेहोश हुई छात्रा।

संभल/रजपुरा/अमृत विचार। उमस भरी गर्मी स्कूल के बच्चों के लिए असहनीय साबित हो रही है।विकास खंड रजपुरा में विभिन्न  प्राथमिक विद्यालयों के छह छात्र-छात्राएं भीषण गर्मी के चलते बेहोकर होकर गिर गए। जिससे स्कूलों के स्टाफ और छात्र छात्राओं में खलबली मच गई। हालांकि बाद में इन्हें होश आने पर घर भेज दिया गया।

भीषण गर्मी के चलते मंगलवार को सुबह से ही जनजीवन प्रभावित रहा। लोग पसीना- पसीना हो गए। दोपहर में गर्मी असहसनीय होने पर सिर चकराने के हालात बन गए। इस बीच रजपुरा विकास खंड के तीन गांवों के परिषदीय स्कूलों में छात्र छात्राओं के बेहोश होने की घटनाएं सामने आईं। प्राथमिक विद्यालय केसरपुर में भीषण गर्मी के चलते पढ़ाई के दौरान कक्षा चार की छात्रा इलमा बेहोश होकर गिर गई। जिससे आसपास बैठे छात्र-छात्राओं में खलबली मच गई।

कुछ देर बाद गांव जहानपुर के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 का छात्र अंकित, कक्षा 3 की छात्रा पुष्पा और कक्षा 3 का छात्र आकाश अचानक बेहोश होकर गिर गए। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक ने छात्र - छात्राओं को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं गांव केवलपुर तिपेड़ा में कक्षा एक का छात्र रिंकू और कक्षा 2 का छात्र नितिन बेहोश हो गए।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि पानी पिलाने के कुछ देर बाद छात्र होश में आए। उसके बाद उन्हें घर छोड़ दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मुंशीलाल पटेल ने बताया कि कुछ देर बाद छात्रों को होश आ गया था। जिसके बाद अभिभावकों को बुलाया गया। छात्र छात्राओं को घर भेज दिया गया। अब वे स्वस्थ हैं।

विवाहिता नकदी व जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार
रजपुरा थाना क्षेत्र में विवाहिता 60 हजार की नकदी व जेवर लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति ने पुलिस को तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसकी पत्नी पड़ोसी गांव के एक युवक के साथ 60 हजार रुपये और सोने चांदी के जेवर लेकर चली गई है। मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें : संभल : छुट्टी न मिलने पर महिला सिपाही का सुसाइड नोट हुआ वायरल, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार