बजट की सबसे ज्यादा जरूरत विधानसभा को, जानिए शिवपाल यादव ने ऐसा क्यों कहा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर हुयी मूसलाधार बारिश से विधानमंडल परिसर में बरसाती पानी के प्रवेश करने पर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि बजट की सबसे ज्यादा जरुरत विधानसभा को है।

विधानसभा के मानूसत्र में हिस्सा लेने के बाद बाहर निकले शिवपाल ने बारिश से लबालब विधानभवन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुये लिखा “ बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।”

गौरतलब है कि याेगी सरकार ने मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया था जबकि आज तीसरे दिन मानसून की पहली झमाझम बरसात से आज लखनऊ की अधिकांश सड़के पानी में समा गयीं। करीब 40 मिनट तक लगातार हुयी मूसलाधार बारिश का पानी विधानभवन में भूतल के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर गया। बारिश के बाद गलियों चौराहों से बरसात का पानी निकलने में समय लगा, इस बीच सड़कों पर लगे जाम ने लोगों की दुश्वारियों में इजाफा किया।

यह भी पढ़ें:-झारखंड के लातेहार में करंट लगने से पांच कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, तीन झुलसे

संबंधित समाचार