बरेली : पैसे दोगुना करने का लालच देकर सैंकड़ों लोगों से हड़पे करोड़ों रुपये
बरेली अमृत विचार । पैसे दोगुना करने का झांसा देकर फाइनेंस कंपनी ने सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपये डकार लिए। पीड़ितों ने थाना बारादरी में शिकायत की लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। गुरुवार को 45 निवेशक एसएसपी कार्यालय पहुंचे और कंपनी के प्रबंधक और एमडी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
एसएसपी कार्यालय में हेमंत कुमार, अरविंद कुमार, गोपीचंद, सावित्री देवी, आशू सिंह, कुसुम देवी, नीतू मौर्या, अरुण पांडेय धर्मवीर मौर्या, मनोज कुमार सुरेंद्र कुमार समेत 45 लोगों ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र में गुलाबबाड़ी रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी है। कंपनी के संचालकों ने उन लोगों को झांसा दिया कि वे लोग कंपनी में निवेश करेंगे तो पांच वर्ष में दोगुनी रकम वापस की जाएगी। उन्होंने निवेश किया लेकिन समय सीमा पूरी होने पर जब उन्होंने पैसे मांगे तो नहीं दिए गए। कंपनी ने सौ से अधिक लोगों से 22-23 करोड़ रुपये ठग लिए हैं। बताया कि कंपनी ने उन लोगों को चेक दिए, लेकिन बाउंस हो गए हैं। कंपनी के एमडी और प्रबंधक के खिलाफ पहले भी कई लोग थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं।