बरेली : तारीख न बढ़ने से इनकम टैक्स रिटर्न भरने से रह गए कई लोग, भरना होगा जुर्माना
बरेली अमृत विचार । इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी। अब इसे न बढ़ाने से कई लोग रिटर्न फाइल करने से रह गए हैं। अब उन्हें जुर्माना भरना होगा।
जुलाई में इनकम टैक्स की वेबसाइट काफी धीमी चल रही थी। इससे आनलाइन रिटर्न दाखिल करने में काफी समय लग रहा था। कर्मचारियों का आईटीआर दाखिल करने वाले सीए और वकील के चैंबर में भी काफी समय लग रहा था। लोगों को उम्मीद थी कि सरकार आईटीआर दाखिल करने की तिथि बढ़ा दे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव मनोज मिश्र ने बताया कि जो लोग आईटीआर दाखिल करने से रह गए हैं, उनकी आय यदि पांच लाख तक है तो वह एक हजार रुपये जुर्माने के साथ और पांच लाख से ज्यादा आय वाले लोग पांच हजार रुपये जुर्माने के साथ दिसबर तक आईटीआर दाखिल कर सकते हैं।अध्यक्ष अखिल रस्तोगी ने बताया कि बरेली में कितने लोग आईटीआर दाखिल करने से रह गया हैं इसकी जानकारी मुश्किल है।