अंबेडकरनगर पुलिस अधीक्षक का बड़ा एक्शन, 47 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, जानें वजह
थानों में लंबे समय से जमे हुए पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने किया कार्रवाई
अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जनपद में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने थानों में लंबे समय से जमे हुए पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने 47 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। बता दें कि जनपद में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए और पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल के बीच पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न थानों में तैनात 47 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। जिन सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है, उनमें से कुछ सिपाही ऐसे थे जो लंबे समय से एक ही थाने में तैनात थे और उनकी शिकायतें भी मिल रही थी।
पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए अकबरपुर कोतवाली से चार पुलिस कर्मियों, बेवाना थाने से एक पुलिस कर्मी, सम्मनपुर थाने से दो पुलिस कर्मियों, बसखारी थाने से तीन पुलिस कर्मियों, टांडा कोतवाली से पांच पुलिस कर्मियों, इब्राहिमपुर थाने से दो पुलिस कर्मियों, हंसवर थाने से दो पुलिस कर्मियों, अलीगंज थाने से चार पुलिस कर्मियों, जलालपुर कोतवाली से चार पुलिस कर्मियों, जैतपुर थाने से तीन पुलिस कर्मियों, मालीपुर थाने से तीन पुलिस कर्मियों, कटका थाने से चार पुलिस कर्मियों, भीटी थाने से दो पुलिस कर्मियों, अहिरौली थाने से एक पुलिसकर्मी, महरुआ थाने से तीन पुलिस कर्मियों, आलापुर थाने से एक पुलिस कर्मी, जहागीरगंज थाने से तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है।
यह भी पढ़ें:-गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात के बाद फफक कर रो पड़े मंत्री संजय निषाद, सपा-कांग्रेस पर लगाया यह बड़ा आरोप
