Kanpur: 100 होमगार्ड बनेंगे आपदा मित्र; आपदा के समय राहत-बचाव के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

80 पुरुष व 20 महिला होमगार्ड किए गए लखनऊ रवाना

कानपुर, अमृत विचार। आपदा प्रबंधन में योगदान देने के लिए 100 होमगार्डों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है। शुक्रवार को सभी होमगार्ड प्रशिक्षण के लिए राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ के लिए रवाना हुए। होमगार्डों को 3 से 14 अगस्त तक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर होमगार्डों को आपदा मित्र प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए जिले में 100 होमगार्डों का राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ में 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड से 80 पुरुष व 20 महिला होमगार्डों का चयन किया गया है। इन्हें शुक्रवार को एडीएम वित्त राजेश कुमार ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार से लखनऊ के लिए रवाना किया। 

प्रशिक्षण के बाद अग्निकांड, बाढ़, भूकंप, औद्योगिक दुर्घटना, सड़क हादसे जैसी आपदा में राहत व बचाव के लिए यह होमगार्ड मौजूद रहेंगे। इस मौके पर डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड अनिल कुमार सिंह, आपदा विशेषज्ञ जुगबीर सिंह लाम्बा, जिला कमांडेंट होमगार्ड प्रीति शर्मा, कंपनी कमांडर होमगार्ड संजय कुमार पाठक, उदयभान वर्मा, लखन शुक्ला आपदा प्रबंधन ट्रेनर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur Crime: शादी के लिए शोहदा करता छेड़छाड़, तेजाब फेंकने का किया प्रयास

 

संबंधित समाचार