मुरादाबाद: पुलिस ने Mobile चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले चार गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद के कटघर थाना पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले चार आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17 मोबाइल समेत अन्य सामग्री जब्त की है। ये खर्चे पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम देते थे और बाद में सस्ते दामों में मोबाइल बेच देते थे। पुलिस इनसे जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया है कि गलशहीद के ईदगाह निवासी फैज पुत्र राशिद, कोतवाली के ताड़ीखाना धोसीवाली का रहने वाला इमरान पुत्र अजीजुल रहमान और सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक निवासी दनान पुत्र हामिद अली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों पक्के दोस्त है तीनों मिलकर अदनान की बाइक पर घूमते रहते हैं। मौका पाकर राहगीरों से मोबाइल, पर्स छीन लेते थे।

आरोपी अपने खर्चे के लिए काफी दिनों से इस काम को कर रहे थे। इसके बाद लोगों को मोबाइल सस्ते दामों में बेच देते थे और पैसों को बांट लेते थे। एसपी सिटी ने बताया है कि करीब पांच दिन पहले थाना क्षेत्र के लाजपतनगर स्थित एक रेस्टोरेन्ट के पास से रात में तीनों आरोपियों ने एक युवक का मोबाइल और पर्स छीन लिया और भाग गए। युवक शिकायत पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शनिवार को मोबाइल बेचने जा रहे आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा।

उन्होंने बताया है कि आरोपियों के पास से छह मोबाइल और कुछ पैसों समेत अन्य सामग्री जब्त की है। वहीं एक अन्य आरोपी चंदौसी के कोतवाली क्षेत्र के खुर्जा गेट निकट निवासी राहुल कश्यप पुत्र हरीश कश्यप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 11 मोबाइल समेत कुछ पैसे बरामद किए हैं। राहुल मझोला के लाइनपार सूर्यनगर में सत्यपाल के मकान में किराये पर रहता था और वारदात को अंजाम देता था।

राहुल ने पूछताछ में बताया है कि उसके अन्य दो साथी उधम सिंह नगर के रूद्रपुर निवासी राहुल कोली और विसौली के रवि कश्यप मिलकर लोगों के मोबाइल छीनते थे। वह यहां से उत्तराखंड व अन्य शहरों में चोरी के मोबाइल सस्ते दामों में बेचता था। एसपी सिटी ने बताया है कि राहुल व रवि की तलाश की जा रही है। चोरों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा: रीवा में दीवार गिरने से चार बच्चों की मौत, दो लोग घायल...CM ने जताया दुख

संबंधित समाचार