Unnao News: किशोर को मोबाइल चोरी के शक में दी तालिबानी सजा, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद संज्ञान में आया मामला

उन्नाव, अमृत विचार। बीघापुर थाना क्षेत्र के अकवाबाद गांव में मोबाइल चोरी के शक में एक किशोर को दबंगों द्वारा तालिबानी सजा दी गई। गांव के दबंगों ने उसे बिजली के खंभे से बांधकर पीटा और उसके बाद घर के बाहर खंभे से बांधकर घंटो खड़ा रखा। 

वीडियो वायरल होने पर दबंगों ने दबाव बनाकर मामले में रखा दफा कर दिया है। हालांकि किशोर के साथ की गई अभद्रता का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे है।

अकवाबाद गांव निवासी मुकेश पासवान ने गांव के ही एक नाबालिक पर फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुये उसे गांव के एक बिजली के खंभे में बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की। परिवारीजन जब मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस बात का विरोध किया तो दबंग मुकेश ने उन्हें भी धमकी दी। 

इसके बाद उसे बिजली खंभे से हटाकर घर के दरवाजे पर सीमेंटेड खंबे से बांधकर प्रताड़ित किया। बताया जा रहा है कि किशोर एक ढाबे पर नौकरी करके अपने परिवार की गुजर बसर करता है। उसकी तीन बहने हैं जिसमें एक का विवाह हो गया और दो बहनें अविवाहित है। 

घर की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर है। उसके साथ हुए इस प्रताड़ना पर परिवार के लोगों ने कार्यवाही की ओर कदम बढ़ाया तो गांव के लोगों ने दबाव बनाकर मामले को वहीं रफा-दफा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। जिससे दबंग के हौसले बुलंद है। वहीं लोग पुलिस की इस कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: अवनीश दीक्षित की बढ़ सकतीं मुश्किलें; 15 साल पुरानी फोटो पुलिस के हाथ लगी, खबर के अंदर देखें- फोटो में क्या है खास?

संबंधित समाचार