Kanpur News: ग्रीनपार्क में मैच में पहली बार लगेगा 4-के कैमरा...27 सितंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच होगा टेस्ट मैच

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैच में पहली बार 4-के कैमरा लगेगा

Kanpur News: ग्रीनपार्क में मैच में पहली बार लगेगा 4-के कैमरा...27 सितंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच होगा टेस्ट मैच

कानपुर, अमृत विचार। भारत-बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच का प्रसारण अत्याधुनिक 4-के टेक्नोलॉजी से किया जाएगा। इस मैच के लिए स्टेडियम में 50 से अधिक कैमरों का प्रयोग होगा। मैच में ड्रोन कैमरों के अलावा स्पाइडर तथा बग्घी कैमरे का भी प्रयोग किया जाना है। यह बात शनिवार को ग्रीनपार्क का निरीक्षण करने पहुंचे बीसीसीआई ब्रॉडकास्टिंग टीम के प्रशांत बिष्ट ने कही। 

प्रशांत बिष्टसाथियों के साथ ग्रीनपार्क स्टेडियम पहुंचे और भारत-बांग्लादेश टेस्ट की तैयारियों के लिए स्टेडियम में लगे सभी कैमरा स्टैंड का निरीक्षण किया। उनके साथ वायकॉम के संदीप भी थे। उन्होंने वीआईपी पवेलियन के सामने स्थित स्टैंड के पाइप को खराब पाया, जिसे बदलने को कहा। मीडिया सेंटर में अतिरिक्त स्टैंड को हटाने को कहा। 

ब्रॉडकास्टिंग रूम छोटा होने की बात यूपीसीए के ग्रीनपार्क नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव से बताई। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ग्रीनपार्क में लगातार मैच होते रहे हैं, इसलिए यहां किसी अतिरिक्त निर्माण की जरूरत नहीं है। सितंबर में होने वाले टेस्ट मैच के लिए पहली बार ग्रीनपार्क में 4-के टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा। इस तकनीक से प्रसारण काफी हाई क्वालिटी का होता है। 

जिससे घर बैठे लोगों को मैच का उच्च सजीव प्रसारण देखने को मिलेगा। इस बार आईसीटी टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग होगा, जो आईपीएल व विश्वकप मैचों में किया गया है। 27 सितंबर से टेस्ट मैच है। उससे पांच दिन पहले उनकी पूरी टीम ग्रीनपार्क आकर तैयारियां शुरू कर देगी। इस मौके पर यूपीसीए के पिच क्यूरेटर शिव कुमार, भूपेंद्र, अमित मिश्रा आदि रहे।

4-के टेक्नोलॉजी क्या है

वीडियो क्वालिटी को काफी उच्च रखने के लिए इस समय 4-के टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है। 4-के का मतलब रिजॉल्यूशन को बढ़ाना है, जो 4000 पिक्सेल के क्षैतिज डिस्प्ले रिजॉल्यूशन को संदर्भित करता है। इसके प्रयोग से वीडियो 3840x2160 अर्ल्टा एचडी का होता है। यह प्रसारण की गुणवत्ता को काफी उच्च बनाता है।

ये भी पढ़ें- Firozabad Crime: दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से सात लाख की लूट...नकाबपोश बदमाशों ने असलहों के दम पर घेरा, लूटकर हो गए फरार

ताजा समाचार

Unnao में एक्शन मोड़ में एसपी: हिस्ट्रीशीटर के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर तीन सिपाही और पांच हजार रुपये घूस लेते थानेदार के चालक को किया निलंबित
US Elections 2024 : कमला हैरिस के चुनाव जीतने पर व्हाइट हाउस से 'तरकारी' की गंध आएगी, डोनाल्ड ट्रंप की सहयोगी Laura Loomer ने उड़ाया मजाक
कटला हत्याकांड: नक्सलियों से संबंध के आरोप में कांग्रेस नेता समेत दो गिरफ्तार 
रुद्रपुर: प्रतिबंधित 108 नशीले इंजेक्शनों के साथ दबोचे गए दो सौदागर
BP और Stress जैसी परेशानियों को दूर करता है नृत्य, एलयू में योग तरंग का आयोजन
रुद्रपुर: एसएसपी की सख्ती, टांडा चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड