अयोध्या : शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा-वही दहाड़ेगा : चंद्रशेखर

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मिल्कीपुर उपचुनाव में तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी आजाद समाज पार्टी 

मिल्कीपुर, अयोध्या/ अमृत विचार।  आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच नंबर मैदान पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में देश की जनता ही ताकत होती है। हमने लंबे समय से सभी के दरवाजे खटखटाए, लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी। आप सभी बहुजनों को अपनी ताकत को पहचानना होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पियेगा, वही दहाड़ेगा।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि गरीब लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में नहीं पढ़ा सकते हैं। क्योंकि देश के 80 करोड़ लोग 5 किलो राशन में जीवन यापन कर रहे हैं। 10 हजार रुपये महीने की भी उनकी आय नहीं है तो आप लोग अच्छे डाॅक्टर से दवा नहीं करा सकते। क्योंकि उनके पास जाओगे तो कहते हैं कि टेस्ट मेरी लैब से ही कराओ तभी मानूंगा। आप लोगों की जिम्मेदारी है। ऐसे लोगों को कुर्सी से हटाओ, ऐसे लोग आपको नहीं सुनने वाले नहीं हैं। देश में शिक्षा समान रूप से सभी को मुफ्त मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की ड्यूटी आठ घंटे तक होनी चाहिए। आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव हम पूरी तैयारी के साथ लड़ेंगे।

मैं बुलडोजर की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं

चंद्रशेखर आजाद से जब पत्रकारों ने भदरसा गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात करने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारे लोग पीड़िता के संपर्क में हैं और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिये। कोई निर्दोष न फंसे और यह भी कहा कि मैं बुलडोजर की कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हूं। क्योंकि अपराध एक आदमी करे, उसके पूरे परिवार को सजा नहीं मिलनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़, प्रदेश महामंत्री डॉ. आकिब अंसारी, प्रदेश संगठन मंत्री अवनीश निगम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- वारदात : शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी ने की हत्या

संबंधित समाचार