कासगंज: GRP के मुख्य आरक्षी ने रेल यात्री के साथ की मारपीट, भाकियू की महिला पदाधिकारी से की अभद्रता
मामले ने पकड़ा तूल, इंस्पेक्टर ने समझा बुझाकर मामला किया शांत
गंजडुंडवारा, अमृत विचार। गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन पर यात्री के साथ जीआरपी के मुख्य आरक्षी ने मारपीट कर दी। आरोप है कि बचाने पहुंची भारतीय किसान यूनियन की महिला पदाधिकारी के साथ भी आरक्षी ने बदसलूकी की। मामला तूल पकडा तो इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंच समझा बुझाकर शांत किया।
दरअसल, कस्बा के मोहल्ला सुदामापुरी निवासी रामलढैते कासगंज लखनऊ पैसेंजर ट्रेन से कायमगंज जाने के लिए सपरिवार स्टेशन पर बैठे थे। रामलढैते के अनुसार उनकी 10 वर्षीय भतीजी काजल के स्टेशन पर इधर-उधर भागने पर रामलढैते ने उसे पड़कर एक दो झापड़ मार दिए। इस बात को लेकर जीआरपी मुख्य आरक्षी इंद्रजीत सिंह उनके पास सादा वर्दी में आए और कहने लगे की बच्ची को रेल से काटने के लिए लाया है। यह कहते हुए आरक्षी ने रामलढैते को डंडों से मारना शुरू कर दिया।
वहीं मौजूद भाकियू पदाधिकारी राखी ने रोकना चाहा तो मुख्य आरक्षी ने उन पर भी डंडा चला दिया व अभद्रता कर दी। मामला तूल पकड़ा तो किसान यूनियन के पदाधिकारी स्टेशन पर एकत्रित हो गए। हंगामा कटाते हुए आरक्षी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना थाना गंजडुंडवारा पुलिस को मिली इंस्पेक्टर विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा काट रहे पदाधिकारियों से बातचीत की और समझा बुझाकर मामला शांत किया।
आरक्षी के विरुद्ध महिला पदाधिकारी ने दी तहरीर
घटना के संबंध में भारतीय किसान यूनियन स्वराज की महिला पदाधिकारी राखी ने जीआरपी चौकी प्रभारी को तहरीर देकर आरक्षी इंद्रजीत पर शराब के नशे में अभद्रता करने का आरोप लगाया है। मामले में कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है कि जीआरपी पुलिस जांच कर मामले में आग्रिम कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें- कासगंज : जिले में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मिलने के बाद भी तह तक नहीं पहुंच सकी पुलिस
